उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले मुसलमानों के लिए अच्छी खबर है। जुमे यानी शुक्रवार के दिन सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले मुसलमानों को नमाज अदा करने के लिए डेढ़ घंटे की छुट्टी दी जाएगी। शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नमाज के लिए हर शुक्रवार को डेढ़ घंटे की छुट्टी का यह प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके बाद हरीश रावत सरकार के इस फैसले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। रावत सरकार के इस फैसले पर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आपत्ति जताई है।
बीजेपी के नलिन कोहली ने कहा, ‘हरीश रावत सरकार का यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वह वोटों के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तैयार है, इसमें क्या लॉजिक है?’ इतना ही नहीं, नलिन ने यह भी कहा कि क्या होगा जब हिंदू सोमवार को शिव पूजा के लिए या मंगलवार को हनुमान पूजा के लिए 2 घंटे की छुट्टी मांगने लगें? क्या फिर आप उन्हें भी छुट्टी देंगे।
What if Hindu community says that they need 2-hour break on Monday for Shiv puja, on Tuesday for Hanumanji, on Sunday for Sun God?: N Kohli pic.twitter.com/KvvWFLcI7t
— ANI (@ANI_news) December 19, 2016