दिल्ली, बिग बॉस में हर साल से ज्यादा इस साल हंगामा हो रहा है और इसका पूरा श्रेय सिर्फ एक आदमी को जाता है। स्वामी ओम कहने को तो साधु है लेकिन बिग बॉस के इस सीजन इस स्वामी सभी छक्के छुड़ा रखे हैं। स्वामी ओम ने कई बार यह साफ कर दिया है कि वह ‘बिग बॉस’ शो की टीआरपी बढ़ाने और इसे हिट कराने के लिए शो में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। लेकिन अपने इस काम में स्वामी ओम इतने ज्यादा गंभीर हो गए कि उन्होंने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि खुद बिग बॉस को बीच में आना पड़ा।
मंगलवार को ‘बिग बॉस’ के घर में लग्जरी बजट के लिए एक ऐसा काम दिया जाएगा, जिसके चलते पूरा घर फिर से युद्ध का मैदान बन जाएगा। इस टास्क में बिग बॉस पूरे घर को बीबी होस्टल में तब्दील कर दिया गया। इसके चलते किचिन, लिविंग एरिया और बेडरूम लड़कियों का होस्टल बना दिया गया जबकि गार्डन एरिया को गुरुकुल की तरह लड़कों का होस्टल बना दिया गया।