बिग बॉस 10 में स्वामी का फिर हंगामा, इस बार बाथरूम का दरवाजा तोड़ा

0
बिग बॉस 10
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली, बिग बॉस में हर साल से ज्यादा इस साल हंगामा हो रहा है और इसका पूरा श्रेय सिर्फ एक आदमी को जाता है। स्वामी ओम कहने को तो साधु है लेकिन बिग बॉस के इस सीजन इस स्वामी सभी छक्के छुड़ा रखे हैं।  स्‍वामी ओम ने कई बार यह साफ कर दिया है कि वह ‘बिग बॉस’ शो की टीआरपी बढ़ाने और इसे हिट कराने के लिए शो में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। लेकिन अपने इस काम में स्‍वामी ओम इतने ज्‍यादा गंभीर हो गए कि उन्‍होंने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। इस बार उन्‍होंने कुछ ऐसा किया कि खुद बिग बॉस को बीच में आना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस सीजन 10 में नजर आऐगें ये सितारे

मंगलवार को ‘बिग बॉस’ के घर में लग्‍जरी बजट के लिए एक ऐसा काम दिया जाएगा, जिसके चलते पूरा घर फिर से युद्ध का मैदान बन जाएगा। इस टास्‍क में बिग बॉस पूरे घर को बीबी होस्‍टल में तब्‍दील कर दिया गया। इसके चलते किचिन, लिविंग एरिया और बेडरूम लड़कियों का होस्‍टल बना दिया गया जबकि गार्डन एरिया को गुरुकुल की तरह लड़कों का होस्‍टल बना दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  चिंकारा शिकार मामला: जोधपुर पहुंचे सलमान, सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम, कोर्ट में आज दर्ज होंगे बयान
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse