बिग बॉस 10 में स्वामी का फिर हंगामा, इस बार बाथरूम का दरवाजा तोड़ा

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस टास्‍क में प्रियंका जग्‍गा को लड़कियों की कड़क वॉर्डन जबकि स्‍वामी ओम को लड़कों का कड़क वॉर्डन बनने की जिम्‍मेदारी दी गई। इस काम में लड़कों को वॉर्डन से छिपकर लड़कियों को प्रेम-पत्र देने हैं और लड़कियों को यह प्रेम-पत्र छिपा कर रखने हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान को लेकर सपना का सनसनीखेज़ खुलासा, बताया जान का खतरा

इस प्‍यार भरे टास्‍क में सभी जोड़ियां काफी खुशी से और हंसते हुए भाग ले रही थीं कि तभी स्‍वामी ओम ने कुछ ऐसा कर दिया कि खुद बिग बॉस को भी गुस्‍सा आ गया। स्‍वामी ओम ने देखा कि लोपा और रोहन बाथरूम में प्रेम-पत्र लिख रहे हैं और एक दूसरे को दे रहे हैं। इसपर स्‍वामी ओम ने चिल्‍लाना शुरू किया और वह बाथरूम में लात मारने लगे। स्‍वामी ओम के इस अटैक से गेट का एक हिस्‍सा भी टूट गया। यह सब इतना पहुंच गया कि खुद बिग बॉस को बीच में बोलना पड़ा और सभी को लिविंग एरिया में बुलाया।

इसे भी पढ़िए :  हंसल मेहता ने फिल्म जगत से सेंसरशिप के खिलाफ एकजुट होने की अपील की
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse