इस टास्क में प्रियंका जग्गा को लड़कियों की कड़क वॉर्डन जबकि स्वामी ओम को लड़कों का कड़क वॉर्डन बनने की जिम्मेदारी दी गई। इस काम में लड़कों को वॉर्डन से छिपकर लड़कियों को प्रेम-पत्र देने हैं और लड़कियों को यह प्रेम-पत्र छिपा कर रखने हैं।
इस प्यार भरे टास्क में सभी जोड़ियां काफी खुशी से और हंसते हुए भाग ले रही थीं कि तभी स्वामी ओम ने कुछ ऐसा कर दिया कि खुद बिग बॉस को भी गुस्सा आ गया। स्वामी ओम ने देखा कि लोपा और रोहन बाथरूम में प्रेम-पत्र लिख रहे हैं और एक दूसरे को दे रहे हैं। इसपर स्वामी ओम ने चिल्लाना शुरू किया और वह बाथरूम में लात मारने लगे। स्वामी ओम के इस अटैक से गेट का एक हिस्सा भी टूट गया। यह सब इतना पहुंच गया कि खुद बिग बॉस को बीच में बोलना पड़ा और सभी को लिविंग एरिया में बुलाया।