JNU छात्र नजीब की तलाश में सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू, आज रूममेट का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

0
JNU
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

JNU छात्र नजीब अहमद को तलाश पाना अब JNU प्रबंधन और दिल्ली पुलिस दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। नजीब कहां है, ये सवाल हर खास-ओ-आम की जुबान पर है। पिछले कई दिनों से पुलिस खोजी कुत्तों की मदद से JNU कैंपस में छानबीन कर रही है। लेकिन अभी तक नजीब का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस की कई टीमें नजीब को तलाशने में दिन-रात पसीना बहा रही है। लेकिन अभी तक सिर्फ मायूसी ही हाथ लग पाई है।

इसे भी पढ़िए :  रामजस कॉलेज हंगामा : दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर छात्र संगठनों का प्रदर्शन

आखिरकार आज इस मामले में एक बड़ी जांच होने जा रही है। दिल्ली पुलिस लापता छात्र नजीब अहमद के रूम मेट काजिम का आज पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। ये टेस्ट दिल्ली के रोहिणी में FSL में होगा। इसके साथ ही करीब 10 और लोगों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस टेस्ट के लिए करीब 60 सवालों की एक लिस्ट तैयार कर ली है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय रेलवे की आमदनी में 4 हज़ार करोड़ की गिरावट, बढ़ेगा पैसेंजर किराया!

इससे पहले नजीब की तलाश में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे से ही दिल्ली पुलिस के करीब 600 से ज्यादा जवानों ने खोजी कुत्तों और माउंटेन हॉर्स की मदद से जेएनयू कैंपस का रिज एरिया खंगालना शुरू कर दिया। कैंपस के हर हिस्से को बेहद बारीकी से चेक किया जा रहा है। माउंटेन हॉर्स की मदद से ऐसी जगहों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही, जहां पैदल पहुंचना मुश्किल है।

इसे भी पढ़िए :  नए साल से पहले के अपने संबोधन में पीएम मोदी करेंगे ये 5 बड़े ऐलान!

अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse