पाकिस्तान की जर्सी पहनने पर युवक गिरफ़्तार

0
पाकिस्तान की जर्सी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

असम के हैलाकांडी ज़िले में एक मुस्लिम नौजवान को पाकिस्तान की जर्सी पहनने पर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक़ उस पर आपराधिक साज़िश और अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया, हालांकि बाद में उसे ज़मानत मिल गई।

हैलाकांडी के एसपी प्रनबज्योति गोस्वामी ने बीबीसी को बताया, “रिपोन चौधरी ने एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहनी थी। कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और झगड़ा शुरू हो गया। उन लोगों ने रिपोन पर देशद्रोह का आरोप लगाया। रिपोन ने भी उन्हें गालियां दीं। हालांकि बाद में जब हमने रिपोन से पूछताछ की तो पाया कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी का बहुत बड़ा फ़ैन है। इसलिए उसने पाकिस्तान की जर्सी पहनी।”

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव का आया नया सर्वे, बसपा बनी नंबर वन

रिपोन के ख़िलाफ़ शिकायत लिखवाने वालों में भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थे। एसपी ने कहा, “पाकिस्तान की जर्सी पहनना कोई अपराध नहीं है। हम ऐसे आरोपों में उसे कैसे गिरफ़्तार कर सकते थे? इसलिए हमने उन्हें कम गंभीर मामले लगाकर हिरासत में लिया और फिर ज़मानत पर रिहा कर दिया।”

इसे भी पढ़िए :  बंगाल में टूटा कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन, उपचुनाव में अकेले लड़ेगा वाम मोर्चा

अगले पेज पर पढ़िए -पाकिस्तान में विराट के फ़ैन के साथ क्या हुआ था

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse