शराब पार्टी पर छापा, IPL कमिश्नर समेत 259 हाईप्रोफ़ाइल लोग धरे गए

0
शराब पार्टी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वडोदरा : गुजरात में अवैध तरीके से शराब पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार रात 200 से ज्याdदा लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों में कई बड़े बिजनसमैन, महिलाएं और हाई-प्रोफाइल लोग शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्न र चिरायु अमीन भी थे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली एमसीडी चुनावों का ऐलान, EVM से ही डाले जाएंगे वोट

पुलिस ने इन लोगों को वडोदरा के पास एक फॉर्महाउस से पकड़ा। ये लोग एक शादी कार्यक्रम में शरीक हुए थे जहां शराब परोसी जा रही थी। बता दें कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस इन लोगों की गिरफ़्तारी के बाद उन्हे थाने लेकर गई जहां उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया।


अगले पज पर पढ़िए- कौन है चिरायु अमीन

इसे भी पढ़िए :  दो दिन की इस बच्ची को क्या मिल पाएगी इसकी मां ?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse