मनरेगा के तहत केंद्र ने जारी किए इस साल 28,022 करोड़ रुपए

0

नई दिल्ली। केंद्र ने मनरेगा के तहत राज्यों को इस साल अब तक 28,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी की है। यह राशि पिछले साल की देनदारी समाप्त करने तथा इस साल कार्यक्रम चलाने के लिए दी गई है। ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  अब केंद्रीय कर्मचारियों का हर साल बढ़ सकता है वेतन !

इसके अनुसार,‘ 12 जुलाई तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 28,022.87 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। यह राशि 2015-16 की बकाया देनदारियों के भुगतान तथा 2016-17 में इस कार्यक्रम के परिचालन के लिए दी गई है।’ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राज्यों को धन श्रम बजट तथा राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर आवंटित किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने लगाई रोक तो इंटरनेट पर सजी गायों की मंडी, OLX पर ऑनलाइन हो रही है सौदेबाजी

एक अन्य जवाब में यादव ने कहा कि मजदूरी के समय पर भुगतान के लिए केंद्र सरकार ने 11 राज्यों में राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (एनईएफएमएस) शुरू किया है।

इसे भी पढ़िए :  विकलांगता पैंशन में कटौती की वायरल हो रही खबर को सरकार ने बताया झूठ