शिवसेना की बीजोपी को नसीहत, यूपी चुनाव को लेकर ना बनें मदमस्त हाथी

0
शिवसेना

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने बीजेपी पर करारा निशाना साधा है। शिवसेना ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा है कि युपी चुनाव को लेकर मदमस्त हाथी ना बने बीजेपी।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिये बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा है कि यूपी में इतिहास गवाह है कि जब जब सत्ताधारी मस्ती में आए हैं तो उन्हें जनता ने सिंहासन से उतार फेंका है। यही वजह है कि कांग्रेस तीन दशकों से सत्ता से कोसों दूर है।

इसे भी पढ़िए :  आरएसएस हुआ हाईटेक, भोपाल में वेबसाइट सेवा गाथा का हुआ लोकार्पण

शिवसेना ने सपा और बीएसपी का उदाहरण देते हुए बीजेपी को कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का हाथी भी जब-जब मस्ती में आया, जनता ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस लेख में आगे कहा गया है कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो वह फिलहाल राज्य में सत्ता में नहीं है फिर भी मदमस्त हुए जा रही है। यह जानते हुए भी कि यूपी की जनता मदमस्त हाथी को माफ नहीं करती।

इसे भी पढ़िए :  अपनों से ही घिरी बीजेपी, सांसद ने मांगा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का इस्तीफा

गौरतलब हो कि, शिवसेना नोटबंदी के मुद्दे पर भी लगातार सरकार के विरोध में खड़ी दिख रही है। शिवसेना ने नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों का हवाला देकर लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। वहीं हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को निशाने पर रखते हुए पूछा था कि यदि 1971 में नोटबंदी की सलाह न मानने के चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी, तो इसके बाद मोरारजी देसाई की सरकार द्वारा 1978 में इसे लागू करने के बाद ही कौन सी अर्थव्यवस्था बेहतर हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  16 वर्षीय आदिवासी लड़की जाएगी ऑक्सफोर्ड में पढ़ने