Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: रोज वैली चिटफंड घोटाले में अबतक तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के नाम ही सामने आ रहे थे। लेकिन आज जो खुलासा हुआ है उसने भाजपा को भी अपने लपेटे में लिया है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल ने इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता बाबुल सुप्रियो का नाम लिया है। पॉल ने कहा है कि बाबुल सुप्रियो ने मुझसे घोटाले के संबंध में छलकपट किया। वह इस घोटाले में शामिल हैं। कई करोड के इस चिटफंड घोटाले में अन्य मंत्री भी शामिल हैं। पॉल ने कहा कि उनकी पार्टी उनके साथ खडी है।
पॉल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं निर्दोष हूं। मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी। सीबीआई पॉल को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर ले जा रही थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse