ब्रिटेन में ISIS कर सकता है रसायनिक हमला, सरकार ने जारी की चेतावनी

0
ISIS

दिल्ली: ब्रिटेन में रासायनिक हमले का खतरा मंडरा रहा है।  ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने कहा है कि ISIS संभावित रूप से ब्रिटेन में रासायनिक हमले कर सकता है।

स्पूतनीक समाचार एजेंसी के अनुसार बेन वाॅलेस ने कहा है कि निश्चित रूप से ISIS का लक्ष्य, बड़ी संख्या में लोगों को मारने के लिए हमले करना है। उन्होंने कहा कि ISIS के आतंकी, लोगों को यथासंभव क्षति पहुंचाना चाहते हैं ताकि उनमे भय व आतंक व्याप्त हो जाए।

इसे भी पढ़िए :  लंदन आतंकी हमला: अबतक 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, 3 हमलावर भी ढेर

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने कहा कि रासायनिक हमले के षड्यंत्र का पता लगाया जा चुका है लेकिन आतंकियों को आम लोगों पर रासायनिक हथियारों से हमला करने में किसी तरह की शर्म या नैतिक बाधा नहीं है।  उन्होंने कहा कि आतंकियों के लिए अगर संभव हुआ तो वे ज़रूर ब्रिटेन में इस प्रकार के हमले करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  हिजबुल सरगना की धमकी, कहा- कश्मीर को भारतीय फौजों का कब्रगाह बना दूंगा