पश्चिम बंगाल के धुलागढ में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आक्रामक रिपोर्टिंग से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जी न्यूज टीम पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जद में संपादक सुधीर चौधरी, रिपोर्टर पूजा मेहता और कैमरामैन तन्मय मुखर्जी आए हैं। मुकदमा 153(ए) जैसी गैर जमानती धारा में दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही संपादक सुधीर चौधरी ने अपने फेसबुक वॉल पर इसकी सूचना दी है। कहा है कि 25 वर्षीय रिपोर्टर पूजा मेहता सहित पूरी टीम पर मुकदमा दर्ज कराकर पश्चिम बंगाल सरकार पत्रकारिता का गला घोंटने की कोशिश कर रही है।
क्या कहा सुधीर चौधरी ने
सुधीर चौधरी ने कहा कि रिपोर्टर पूजा की उम्र अभी महज 25 साल है। मगर इतनी कम उम्र में ही एक युवा रिपोर्टर ने देख लिया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में किस तरह का लोकतंत्र है। सुधीर ने कहा कि जिस तरह एक मुख्यमंत्री मीडिया के दमन की कोशिश कर रही है, वो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। आगे से कोई भी मीडिया हाउस दंगों की कवरेज करने से बचेगा। उन्होंने कहा कि ये पत्रकारिता पर अंकुश लगाने की साजिश है। सोचिए मेरी युवा रिपोर्टर जो कोलकाता में रहती है, उस महिला पत्रकार पर एक महिला मुख्यमंत्री किस तरह का दवाब बना रही है।