जाकिर नाइक पर कसा कानून का शिकंजा, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में केस दर्ज किया है। जाकिर नाइक के साथ ही उनकी विवादित संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ भी यह केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ढाका हमले के मास्टरमाइंड तमीम चौधरी समेत 3 आतंकियों की मौत

आपको बता दें कि इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने भी नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया था। एनआईए की एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने भी मामला दर्ज किया है। अब ईडी नाईक और उनकी संस्था के तमाम बैंक और चंदे के रूप में मिली रकम की जांच करेगा।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के एनजीओ पर सरकार ने कसा शिकंजा. गृह मंत्रालय से प्रश्नावली भेजी गई

आपको  बता दें कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि विदेश से चंदे के रूप में 50 से 60 करोड़ के आसपास रकम मिली है। जिसे उसने पत्नी, बच्चों और उसके रिश्तेदारों के खातों में जमा कराया है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में 'पीस टीवी' के प्रसारण पर लगा प्रतिबंध