बिहार में महिलाओं के लिए हर अनुमंडल में खुलेगा पॉलीटेक्निक और एएनएम कॉलेज: नीतीश कुमार

0
बिहार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की योजना राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ महाधरना से नीतीश और कांग्रेस ने किया किनारा, अलग-थलग पड़े लालू

अपनी निश्चय यात्रा के छठे चरण में अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे मुख्यमंत्री ने ‘चेतना सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के विकास के लिए उनको तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाना जरूरी है। महिलाओं के लिए राज्य के प्रत्येक अनुमंडल मुख्यालय में पॉलीटेक्निक कॉलेज और एएनएम (सहायक नर्सिग मिडवाइफरी) स्कूल खोले जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  'यमुना का जो भी नुकसान हुआ है इसका जुर्माना सरकार पर लगना चाहिए'- श्री श्री रविशंकर

उन्होंने कहा, ‘राज्य के प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की योजना है। साथ ही राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। मानव संसाधन के बेहतर इस्तेमाल के लिए सरकार उन तक उच्च शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।

इसे भी पढ़िए :  पहले बनी मां, फिर अस्पताल में हुई शादी... 9 महीने तक कोख में छिपाए रखा बच्चा, बॉयफ्रेंड को भी नहीं लगी भनक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse