नोटबंदी से काला धन रखने वाले परेशान, जबकि देश के करोड़ों लोग प्रसन्न है: शिवराज सिंह चौहान

0
शिवराज सिंह चौहान
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के 50 दिन पूरे होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि इस फैसले से काला धन रखने वाले मुट्ठी भर लोग परेशान हैं, जबकि देश के करोड़ों लोग प्रसन्न हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुख्य न्यायधीश की चिंता जायज, जजों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाना चाहिए: नीतीश कुमार

चौहान ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री ने बड़ा खतरा मोल लिया था, देश हित में। इस एक नोटबंदी ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी, भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूत कर दिया, जिन्होंने अपने पास काला धन जमा कर रखा था, वे परेशान हो सकते हैं, लेकिन देश के करोड़ों लोग प्रसन्न हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी सफल, बैंको की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी: अरुण जेटली

उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा, नोटबंदी के फैसले से विपक्षी दल तो कुछ करने लायक बचे ही नहीं हैं। उन्हें रोज सुबह-शाम और सपने में भी प्रधानमंत्री दिखाई देते हैं, क्योंकि उनका जनसमर्थन खत्म हो रहा है और पैरों के नीचे से जमीन खिसकती जा रही है। कई बार तो नींद में उठकर चिल्लाते हैं कि पीएम इस्तीफा दो।

इसे भी पढ़िए :  पार्रिकर अपने बयान से पलटे, कहा: गोवा को पूर्ण रूप से कैशलेश बनाना संभव नहीं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse