इजराइल मामला: ब्रिटन ने खुद को इस मुद्दे पर अमेरिका से अलग किया

0
इजराइल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

दिल्ली: ब्रितानी प्रधान मंत्री ट्रेसा ने अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी द्वारा अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इजराइल की नीतियों की आलोचना के बाद, वॉशिंग्टन के दृष्टिकोण से लंदन को अलग कर लिया है।

केरी ने इस हफ़्ते एक अहम भाषण में ज़ायोनी प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू के मंत्रीमंडल की “इजराइल के इतिहास के सबसे दक्षिणपंथी गठबंधन” के रूप में आलोचना करते हुए चेतावनी दी थी कि बस्तियों का तेज़ी से जारी निर्माण “एक स्टेट और निरंतर अतिग्रहण” का मार्ग समतल कर रहा है, जिसके नतीजे में तथा-कथित दो स्टेट के वजूद पर आधारित समाधान के मार्ग में “गंभीर ख़तरा” पैदा हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंकाई नौसेना ने 5 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

ट्रेसा के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि नेतनयाहू के मंत्रीमंडल के स्वरूप या इजराइल के बस्ती निर्माण के विषय की “इस विवाद के मुख्य कारण” के रूप में आलोचना सही नहीं है। सरकार का मानना है कि बातचीत उसी वक़्त सफल होगी जब दोनों पक्षों के बीच हो और उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन हासिल हो।

इसे भी पढ़िए :  केरी ने अमेरिका वापसी टाली, शुक्रवार या शनिवार तक भारत में ही रुकेंगे
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse