रूस का हैरान करने वाला फैसला, अमेरिका के विरोध में नहीं निकालेगा अमेरिकी राजनयिकों को

0
अमेरिका रूस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि रूस किसी अमेरिकी राजनयिक को नहीं निष्कासित करेगा। अमेरिकी चुनाव में कथित दखल के आरोप में अमेरिका के रूसी राजनयिकों को निकाले जाने के बाद रूस का यह आश्चर्यजनक फैसला है। क्रेमलिन से जारी एक बयान में पुतिन ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी राजनयिकों के लिए मुश्किलें नहीं खड़ी करेंगे। हम किसी को निष्कासित नहीं करेंगे।’ इस बयान मेें अमेरिकी राजनयिकों के बच्चों को क्रेमलिन में छुट्टी की पार्टी मनाने के लिए न्यौता भी दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद से मुकाबले में भारत को भूमिका निभानी है: असद

इतारतास समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके मास्को और सेन्ट पीटर्सबर्ग शहरों से अमरीका के 35 कूटनयिकों को देश से निकालने के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ के सुझाव का विरोध किया है।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा का ट्रंप पर अबतक का सबसे जोरदार हमला, कहा: राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रंप में बुनियादी ईमानदारी नहीं

रूसी राष्ट्रपति ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि मास्को के विरुद्ध अमरीका के नये प्रतिबंध, उकसावे की कार्यवाही है जिसका लक्ष्य दोनों देशों के संबंधों को अधिक से अधिक नुक़सान पहुंचाना है, कहा कि देश से किसी भी अमरीकी कूटनयिक को निकाला नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने चुनाव जीताने के लिए रूस पर हैंकिंग के लगे आरोप को किया खारिज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse