अब बाप का रोल निभाएंगे सलमान

0
हिलेरी

आमिर के बाद अब सलमान भी निभाएंगे 13 साल की बेटी के पिता का किरदार, उन्होंने कहा की दंगल में अामिर ने पिता का रोल बहुत बखुबी निभाया, अब में भी पिता का रोल निभाना चाहता हूं। एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म में एक 13 साल की लड़की के पिता के रोल में नजर आएंगे, फिल्म के विषय के बारे में सलमान ने बताया कि फिल्म पूरी तरह डांस पर आधारित है और वह एक ट्रेंड डांसर का रोल निभाने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  रितिक रोशन की फिल्म 'कबड्डी' का डायरेक्शन करेंगे राकेश ओमप्रकाश मेहरा

वह कहते हैं कि जब वह 30 साल के थे तब उन्होंने अपनी फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में पिता का रोल निभाया था। सलमान की माने तो इस उम्र में ट्रेंड डांसर का किरदार निभाना बहुत ही दर्दनाक होता है। अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ की ट्रेनिंग को याद कर वह कहते हैं कि ‘सुल्तान’ का किरदार निभाना भी बहुत पेनफुल था।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर में चोरी

सलमान ने फिलहाल अपनी अगली फिल्म के बारे में इससे ज्यादा कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन सलमान की बातों से इतना साफ है कि कहानी अच्छी हुई तो अब वह अपनी फिल्मों को लेकर नए प्रयोग करने में पीछे नहीं हटेंगे। सलमान ने कहा है कि वह हमेशा यही चाहते हैं कि स्क्रीन पर उनकी कड़ी मेहनत दिखाई दे, मेहनत करने से वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगे, ‘वॉन्टेड’ से लेकर ‘सुल्तान’ तक उन्होंने खूब मेहनत की है।

इसे भी पढ़िए :  सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में दीपिका और प्रियंका शामिल, टॉप पर शाहरुख बने असली ‘रईस’