मोदी के मंत्री अहलूवालिया हुए बिहार सीएम के मुरीद, कहा: नीतीश असल सरदार

0
नीतीश कुमार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असल सरदार हैं। ये कहना हैं केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया का। अहलूवालिया दरअसल, बिहार के ही निवासी हैं और इन दिनों सिख धर्म गुरु गोविन्द सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रकाश उत्सव के सिलसिले में पटना में कैंप कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  लालू की रैली में शामिल होंगे शरद यादव

अहलूवालिया पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं जिसने इस समारोह के आयोजन के लिए नीतीश कुमार की खुल कर प्रसंशा की हैं। अहलूवालिया ने कहा कि नीतीश ने अतिथि देवो भव के अनुरूप आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। हालांकि उनकी राज्य सरकार को सलाह है कि बिहार में सिख सर्किट के विकास पर और ध्यान देना चाहिए क्योंकि पंजाब के बाद सबसे बड़ा सिख सर्किट बिहार में ही है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा, देश के हर राज्य में खोले जाएंगे एम्स

हालांकि अहलूवालिया का दावा है कि केंद्र ने इस आयोजन में अपने वादे के अनुसार आर्थिक मदद की लेकिन राज्य सरकार का अपना तर्क है कि इस आयोजन विशेष के लिए जो 100 करोड़ का वादा किया गया था वो आजतक राज्य सरकार को राशि नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  हम सरकार के साथ, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दें पीएम: नीतीश कुमार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse