कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी से गुस्साए TMC के कार्यकर्ताओं ने किया बीजेपी नेता के घर पर हमला

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी के एक सीनियर नेता के घर पर बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। इससे पहले मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी दफ्तर पर भी हमला हुआ था। टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा यह विरोध प्रदर्शन तृणमूल कांग्रेस से सांसद सुदीप बंदोपाध्‍याय की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ। जब मंगलवार को सुदीप को रोज वैली चिट फंड घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाए थे कि वे नोटबंदी के बाद तृणमूल बंदी की नीति पर चल रहे हैं। इससे पहले भी ममता बनर्जी पीएम पर नोटबंदी को लेकर हमले करती आई है।

इसे भी पढ़िए :  बच्चों को देश की ऐतिहासिक घटनाओं और इसके नायकों के बारे में सही जानकारी नहीं: किरण बेदी

दफ्तर पर हुए हमले के बाद बीजेपी नेता सिद्धार्ध नाथ सिंह ने कहा कि पुलिस उनका साथ नहीं देती। हमले के बाद अब बीजेपी दफ्तर के बाहर सेंट्रल पुलिस फोर्स (CRPF) की तैनाती कर दी गई है। क्योकि उन्हें डर है कि ऐसे हमले फिर दोबारा भी हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर खिलाडियों को ट्रॉफी की जगह दी गई 'गाय'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse