उपचुनाव वोटिंग: दिल्ली में केजरीवाल का टेस्ट

0

दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है। उत्तर पश्रिचम दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर कुल 379 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमे करीब तीन लाख के करीब मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे। बवाना विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे 28 अगस्त को आएंगे। दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। पार्टी इसे अपनी साख से जोड़ते हुए देख रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक रहे वेद प्रकाश के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान: गायों पर ‘चिप’ लगाएगी वसुंधरा सरकार, पढ़िए पूरी खबर

Click here to read more>>
Source: Eenadu India