RBI ने ई-वॉलेट पेटीएम को पेमेंट बैंक बनाने की दी मंजूरी, अगले महीने से शुरू हो सकती है सेवा

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पेटीएम अब पेमेंट बैंक बनने के लिए तैयार है। आरबीआई ने ई-वॉलेट पेटीएम को पेमेंट बैंक बनाने की औपचारिक मंजूरी दे दी है, जिसकी शुरूआत अगले महीने शुरू हो सकती है। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बताया कि अब हमें अपने बैंक के लिए एक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर एकाउंट खोलना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें दो से चार हफ्तों का समय लगेगा और उसके बाद बैंक शुरू हो सकता है। पेमेंट बैंक को शुरू करने के लिए शर्मा अपने पास से 220 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश कर रहे हैं। वहीं, इसके लिए 400 करोड़ रुपये के इनीशियल कॉरपस की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  रिजर्व बैंक का अलर्ट: जांच-परख कर ही लें 500 और 1000 के नोट, नकली नोटों का चल रहा है खेल

पेमेंट बैंक में शर्मा की हिस्सेदारी 51 पर्सेंट होगी, जबकि बाकी के शेयर मोबाइल वॉलेट फर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के पास होंगे। वन97 में चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने निवेश किया हुआ है। शर्मा ने बताया कि वह पेमेंट बैंक के लिए फुल टाइम एग्जिक्यूटिव रोल में होंगे। इसकी पहली ब्रांच नोएडा में खोली जाएगी, जहां वन97 का हेडक्वॉर्टर है। इस बारे में इकनॉमिक टाइम्स के पूछे गए सवालों का आरबीआई के प्रवक्ता ने जवाब नहीं दिया।

पिछले महीने वन 97 ने अपने मोबाइल वॉलेट बिजनेस पेटीएम को पेमेंट बैंक से अलग कर दिया था। कंपनी ने बताया था कि वॉलेट एकाउंट्स को बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा। अगर कोई यूजर वॉलेट एकाउंट को पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं करना चाहता तो उसे 21 दिसंबर 2016 तक इस बारे में बताना था। वन 97 में वेंचर कैपिटल फर्म एसएआईएफ पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। कंपनी ने बताया था कि बैंक शुरू होने के बाद यूजर्स पेटीएम वॉलेट से पेटीएम बैंक के अपने अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा।

इसे भी पढ़िए :  मैं डायलॉगबाजी पर ध्यान नहीं देता, बताइये कि मुद्रास्फीति कम कैसे है- राजन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse