अमेठी में एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या, पुलिस भी नहीं समझ पा रही है घटना की वजह

0
अमेठी

अमेठी : अमेठी जिले के शुक्ल बाजार महोना गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के 11 लोगों घर पर मृत पाए गए हैं। परिवार के मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटकता मिला है वहीं परिवार के बाकी अन्य सभी लोगों की गला रेतकर हत्या की गई है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी का युवाओं के लिए खास तोहफा, फ्री सिम के साथ मिलेगा मुफ्त टॉकटाइम और भी बहुत कुछ

मिल रही जानकारी के अनुसार मरने वालों में से 6 बच्चे हैं। इलाके में इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई है। डीआईजी और बाकी फोर्स मौके पर पहुंच चुकी हैं। ग्रामीण इस बात की भी आशंका जता रहे हैं परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उनका गला काट डाला और उसके बाद खुद फांसी लगा जान दे दी।

इसे भी पढ़िए :  हिरोइन के साथ पकड़ा गया धुरंधर पहलवान, NCB ने बरामद की लाखों की हिरोइन

जमालुद्दीन बैटरी का काम करता था। मरने वालों में 2 बच्चे उसके भाई के हैं और बाकी जमालुद्दीन के। परिवार की महिला को गंभीर हालत में जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसके होश में आते ही मामले की वजह साफ होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद! पिता ने रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए ली पीड़ित की जान