मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत के बढ़ते वर्चस्व से घबराया चीन, पढ़िए पूरी खबर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दुनियाभर में हर क्षेत्र में भारत के बढ़ते वर्चस्व से पड़ोसी देश पाकिस्तान को परेशान है कि साथ में चीन को भी अपने सिंहासन पर खतरा मंडराता नजर आने लगा है। क्योंकि, विश्व की कई प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भारत पसंदीदा जगह बनता जा रहा है।

इस वजह से घबराए चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाने पर अधिक से अधिक ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, एक तरफ जहां अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े तेवर की वजह से चीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, तो दूसरी तरफ भारत से भी उसे हर क्षेत्र में कड़ी चुनौती मिल रही है।

इसे भी पढ़िए :  सीमापार से आई युद्ध की चेतावनी, हाफिज सईद ने कहा 'जंग के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार'

आपको बता दें कि ट्रंप ने अपने नागरिकों से वादा किया है कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को वह एक बार फिर से वापस लाएंगे। वहीं मोबाइल निर्माता क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल जल्द ही भारत में आईफोन की प्रोड्क्शन सेंटर खोलने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट हमला: एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, मसूद अजहर और उसके भाई को बताया दोषी

इस खबर से परेशान चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में लिखा है कि एप्पल अगर भारत में अपना विस्तार कर लेता है तो अन्य बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी ऐसा करेंगी। क्योंकि भारत, मजदूरों की बड़ी संख्या और सस्ती उपलब्धता में ही चीन को पीछे छोड़ देता है।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए नवाज की ना’पाक’ हरकत, 17 देशों को लिखे पत्र

चीनी मीडिया ने सलाह दी है कि चीन को अगर अपना ताज बरकरार रखना है तो अपने यहां पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करने की सख्त जरूरत है। दक्षिण एशियाई देशों में एप्पल के संभावित सप्लाइ चेन के आने से चीन पर दबाव बढ़ेगा।