किरण बेदी ने पलटा मुख्यमंत्री का फैसला

0
किरण बेदी
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लेप्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसके तहत उन्होंने आधिकारिक कामकाज के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। बेदी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘पुडुचेरी को यदि प्रगतिशील रहना है तो संचार में पीछे प्रतिगामी नहीं हो सकते।’

इसे भी पढ़िए :  गांधीनगर का अनुभव नई दिल्ली में काम आया: PM मोदी

मुख्यमंत्री ने एक 31 दिसंबर 2016 को एक सर्कुलर जारी कर यह आदेश दिया था कि कामकाज के दौरान अधिकारी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसमें दलील दी गई है कि वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मिडिया का सर्वर देश के बाहर है और इन पर आधिकारिक डाटा लीक होने का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़िए :  कब्जे की जमीन पर बना दिया 50 करोड़ का प्रोजेक्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse