अखिलेश पर अमर का कटाक्ष, कहा- जिस चाचा ने पाला पोसा उनके ही विरोधी हो गए

0
अमर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी में जारी कलह के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों पर अमर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। अमर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सीएम अखिलेश यादव की जिंदगी में मेरे योगदान को हर कोई जानता है, इसे छिपाया नहीं जा सकता। अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच जारी तनातनी को लेकर सीएम पर कटाक्ष करते हुए अमर ने कहा, ‘जिनके घर पर मुख्यमंत्री पले-बढ़े, उन्हीं चाचा (शिवपाल यादव) के आज वह विरोधी हो गए।’ अमर ने कहा कि मेरा आशीर्वाद हमेशा अखिलेश यादव के साथ रहेगा और मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं उनके विकास के खिलाफ नहीं हूं।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ 500 रूपए में IAS कपल की शादी, तीन साल पहले हुई थी मुलाक़ात

अमर सिंह ने अखिलेश यादव, नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विधायक मंत्री कल तक शिवपाल यादव के पास रहने के चलते दागी थे। अब अखिलेश यादव के पक्ष में दस्तखत करने पर पाक साफ कैसे हो गए। सत्ता के वृंदावन में रहना है तो स्वामी जी को सहना है, हांजी! हांजी! कहना है। सीधे तौर पर नरेश अग्रवाल पर अटैक करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक नेता राजनाथ सिंह की सरकार में मंत्री रहे हैं। बीएसपी में भी रहे हैं और कांग्रेस में भी रहे हैं। सर्वदलीय अनुभव लेने के बाद मुझे बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं। मैं बैकडोर की राजनीति नहीं करता। एक उपाध्यक्ष ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाते। यहां नेताजी अकेले हैं, बेहैसियत हैं यह सुनने नहीं आया हूं। सुलह का कोई रास्ता निकले तो मैं हमेशा उसके पक्ष में हूं।’

इसे भी पढ़िए :  कैराना का सच: NHRC ने मुस्लिम युवकों को समझने में की गलती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse