नई दिल्ली। कश्मीर में पिछले साल जुलाई महीने में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया। आतंकी अली पर लश्कर ए तैयबा के लिए काम करने और दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है।
बता दें कि कश्मीर में आतंकी बहादुर अली को एनआईए ने 26 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इस आतंकी ने कबूल किया था कि वो जमात-उद-दावा के लिए भी काम करता था। अली जमात के लिए फंड जुटाने का काम करता था।
एनआईए के मुताबिक लश्कर ए तैय्यबा के आतंकी बहादुर अली को पीओके स्थित कंट्रोल रूम से लगातार निर्देश दिए जाते थे। इसमें पाकिस्तान सेना का भी सहयोग रहता था। एनआईए के आईजी संजीव कुमार सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहादुर अली के कथित इकबालिया बयान का एक वीडियो भी दिखाया गया।
अगले पेज पर देखिए वीडियो