दिल्ली: चीन और पाकिस्तान की दोस्ती पहले से ही भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ था। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो भारत को चिंतित ही करने वाला नहीं बल्कि खतरे का संकेत है।
पिछले साल यानि कि 2016 के मई माह में चीन की परमाणुशक्ति-चालित एक लड़ाकू पनडुब्बी कराची के बंदरगाह पर मौजूद थी। यह जानकारी आई है गूगल अर्थ की एक तस्वीर से। इस तस्वीर से यह साबित होता है कि चीन अब भारतीय युद्धक पोतों की गतिविधियों पर पहले की तुलना में ज़्यादा बारीकी से और करीबी नज़र रख रहा है।
इस तस्वीर को सबसे पहले सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट ने ढूंढा। जिसमें चीनी नौसेना की टाइप 091 ‘हान’ क्लास लड़ाकू पनडुब्बी को साफ देखा जा सकता है। यह पनडुब्बी चीन द्वारा तैनात की गई शुरुआती पनडुब्बियों में से एक है। इस तस्वीर को गूगल अर्थ की हिस्टॉरिकल इमेजरी आइकॉन पर क्लिक कर और मई, 2016 तक स्क्रॉल कर देखा जा सकता है।
































































