भारत के लिए खतरे की घंटी, कराची बंदरगाह पर मौजूद रहता है चीन की परमाणु पन्डुब्बी

0
चीन परमाणु पन्डुब्बी
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: चीन और पाकिस्तान की दोस्ती पहले से ही भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ था। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो भारत को चिंतित ही करने वाला नहीं बल्कि खतरे का संकेत है।

पिछले साल यानि कि 2016 के मई माह में चीन की परमाणुशक्ति-चालित एक लड़ाकू पनडुब्बी कराची के बंदरगाह पर मौजूद थी। यह जानकारी आई है गूगल अर्थ की एक तस्वीर से। इस तस्वीर से यह साबित होता है कि चीन अब भारतीय युद्धक पोतों की गतिविधियों पर पहले की तुलना में ज़्यादा बारीकी से और करीबी नज़र रख रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की अपनी पार्टी के नेताओं ने कहा, अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वो सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे

इस तस्वीर को सबसे पहले सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट ने ढूंढा।  जिसमें चीनी नौसेना की टाइप 091 ‘हान’ क्लास लड़ाकू पनडुब्बी को साफ देखा जा सकता है। यह पनडुब्बी चीन द्वारा तैनात की गई शुरुआती पनडुब्बियों में से एक है। इस तस्वीर को गूगल अर्थ की हिस्टॉरिकल इमेजरी आइकॉन पर क्लिक कर और मई, 2016 तक स्क्रॉल कर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर ऋषि कपूर के ट्वीट पर मचा बवाल
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse