सीरिया: कार बम धमाके में 43 लोगों की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। सीरिया में एक बार फिर एक खौफनाक कार धमाके में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है। धमाके तुर्की सीमा से लगे सीरिया के व्यस्ततम बाजार में अंजाम दिए गए। किसी संगठन ने अभी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर बोले बासित,"... फैसला कश्मीरियों के हाथ"

आपको बता दें कि सीरिया में तीन दिन के अंदर ये दूसरा बड़ा कार धमाका है। इससे पहले सरकार के कब्जे वाले जब्लेह में कार धमाके में 9 मासूम बच्चे मारे गए थे। दोनों हमले हफ्ते भर पहले सरकार और विरोधी सेना के सीजफायर के बाद हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पकिस्तान में दो हिंदुओं को गोली मारी

हाल के दिनों में कथित इस्लामिक स्टेट ने अजाज शहर को निशाना बनाया है। यह बम धमाका ऐसे वक्त में हुआ है, जब रूस और तुर्की की पहल पर सीरिया में संघर्ष विराम चल रहा है। हिंसा की कुछ वारदातों के बावजूद आम तौर पर यह संघर्ष विराम लागू है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद की फंडिंग पर पाकिस्तान को FATF की फटकार,'3 महीने में करें आतंकी संगठनों पर कार्रवाई'