दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड

0
दंगल
फाइल फोटो

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ रिलीज के बाद से ही कमाई को लेकर नए रिकॉर्ड बना रही है। दंगल के पहले दिन ही उसे बहुत अच्छा रिसपोन्स मिला। लोगों ने इस मूवी को बहुत सराहा। जिसके बाद अब ‘दंगल’ ने 17 दिन में घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 344 करोड़ रुपए की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ‘दंगल’ हिंदी सिनेमा की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

इसे भी पढ़िए :  गायक अभिजीत ने साधा सलमान पर निशाना, कहा- भारत के प्रति ईमानदारी दिखाने में शर्म आती है

ट्रेड पंडितों की माने तो ‘दंगल’ ने रिलीज के तीसरे हफ्ते लगभग 30.5 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर नया मुकाम हासिल किया है। आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ अब तक बॉलिवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने 340 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। आमिर की ‘दंगल’ ने सिर्फ तीन हफ्ते में 344 करोड़ की धुआंधार कमाई कर अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन आंकड़ो से साफ है इस समय बॉलिवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में पहले और दुसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म का नाम है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ रिलीज से पहले हुई लीक

बॉलिवुड में फिल्मों की कमाई में 100 करोड़ी क्लब की शुरुआत भी आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ से शुरू हुई थी, ‘गजनी’ ने कुल 114 करोड़ कमाकर 100 करोड़ी क्लब का नया रूल सेट किया था। आमीर की फिल्म ‘थ्री इडियट’ ने 202 करोड़ की कमाई कर 200 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी और आमिर की ‘पीके’ ही पहली फिल्म थी जिसने 300 करोड़ की कमाई थी। अब ‘दंगल’ आसानी से 350 करोड़ की कमाई कर लेगी, ऐसे में फिल्म व्यवसाय से जुड़े विशेषज्ञ आने वाले दिनों में दंगल’ से 400 करोड़ रुपए के कलेक्शन की उम्मीद जता रहे हैं। अगर ‘दंगल’ ने 400 करोड़ की कमाई कर ली, तो आमिर 400 करोड़ के क्लब को भी शुरू करने वाले अभिनेता होंगे।

इसे भी पढ़िए :  कमाई के मामले में सलमान की बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे फिसड्डी रही 'ट्यूबलाइट', ये रहा कलेक्शन