सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च को शुरू होंगी। यह फैसला फरवरी और मार्च में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखकर लिया गया है। सीबीएसई ने पहले ही कह दिया था कि चुनाव के कारण परीक्षा में देरी नहीं की जाएगी। परीक्षा चुनाव परिणाम की घोषणा (11 मार्च) के दो दिन पहले शुरू हो रही है।
सीबीएसई ने सोमवार को बताया कि परीक्षा 9 मार्च को शुरू होगी और यह फैसला काफी सोच-विचार कर लिया गया है।
#CBSE class X and class XII exams to begin from March 9.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2017
बोर्ड ने कहा, ‘परीक्षा की तारीख एक सप्ताह बढ़ाने से पहले मौजूदा स्थिति के बारे में काफी सोच-विचार किया गया है जिससे स्टूडेंट्स को तैयारी का और समय मिल जाएगा।’
सीबीएसई ने चुनावों की तिथि निर्धारित करते समय बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखने का मुख्य चुनाव आयुक्त से आह्वान किया था। आमतौर पर सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम्स मार्च और अप्रैल में होते हैं।