तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल का सीबीआई ने रेप कर दिया: भाजपा नेता

0
तापस पॉल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: भाजपा नेताओं के एक के बाद एक विवादित बयान देना जारी है। अब भाजपा के केंद्रीय नेता राहुल सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल पर विवादित बयान दिया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पैलेट गन पर रोक लगाने के होंगे घातक नतीजे?

हावड़ा के उलुबेड़िया में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि सीबीआई ने तापस पॉल का रेप कर दिया है। वह रविवार को उलुबेड़िया के बानीबन आंचलिक कमेटी की ओर से आयोजित घोड़ादार मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  .....जब गांव में घुसे तीन तेंदुए, वीडियो में देखिये फिर क्या हुआ

तापस की गिरफ्तारी के मसले पर सिन्हा ने कहा कि अभी सीबीआई ने तापस को पकड़ा है, वह इतने वीर हो गये थे कि घर-घर लड़कों को भेज माताओं- बहनों को रेप करने की बात करते थे, लेकिन अब सीबीआई उनका रेप कर रही है फिलहाल तापस जेल में है।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी की बड़ी जीत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse