मां से मिले पीएम मोदी और किया नाश्‍ता, अरविंद केजरीवाल का हमला- मैं भी करता हूं लेकिन ढिंढोरा पीटता

0
अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना योग करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मां हीराबेन के लिए अपना नियम तोड़ दिया और मां से मिलने पहुंच गए। जिसकी सूचना उन्होने ट्विटर के जरिये सबको दी। जिसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुआ कहा है कि ये मैं भी करता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता।

 

दरअसल पीएम मोदी इब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने के लिए गांधीनगर गए थे। मोदी ने ट्वीट किया, “आज मैंने योग नहीं किया। मैं अपनी मां से मिलने गया था। सुबह होने से पहले मां के साथ नाश्ता किया। उनके साथ समय गुजारकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  साल 2018 के अंत तक भारत-बांग्लादेश के बीच नई रेल परियोजना का काम पूरा होने की संभावना

 

हीराबा यहां रायसन गांव में रहती हैं। 97 वर्षीय हीराबा मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मोदी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। पिछले साल उन्‍होंने हीराबा को अपने दिल्‍ली स्थित आवास पर बुलाया था। इसकी तस्‍वीरें भी उन्‍होंने शेयर की थी।

 

इसे भी पढ़िए :  शहीद हेमराज के भाई का मोदी से सवाल, और कितने सैनिकों के सिर कटवाएगी सरकार?

दूसरी तरफ पीएम के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने भी जवाबी ट्वीट किया। केजरीवाल ने लिखा, “मैं अपनी मां के साथ रहता हूं, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता।” गौरतलब है कि केजरीवाल पहले भी इस मुद्दे को लेकर मोदी पर निशाना साधा था। जब पीएम मोदी की मां पुराने नोट बदलवाने बैंक गई थी तो केजरीवाल ने कहा कि बूढ़ी मां को लाइन में लगा दिया। वे ऐसा कभी नहीं करते।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता ने रिश्तेदारों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 2 की मौत