सिंचाई के लिए अब बिजली की जरूरत नहीं

0

किसानों को अपने खेतों में सिचाईं करने के लिए अब बिजली आने का इंतज़ार नहीं करना होगा , क्योंकि एक ऐसे पम्प का इजाद हुआ है जो बिना बिजली या बिना डीजल के चलेगा।बिजली के बिना चलने वाला इस नए यंत्र का नाम है ‘wirtz water pump’। इसकी खासियत है कि ये पानी को कई बार घुमाकर उसकी मात्रा को बढ़ा रहा है।इससे पानी का बहाव पहले से ज्यादा हो रहा है। देखिए इस शानदार पम्प का वीडियो

इसे भी पढ़िए :  सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारे ब्लूटूथ स्पीकर्स और हेडसेट्स