ब्राजील: अगले महीने ब्राजील के रिओ में ओलम्पिक खेल होने जा रहे हैं।लेकिन पानी से जुड़े खेल (तैराकी, नौका दौड़) के लिए जो व्यवस्था की गई है उसे देख कर खिलाड़ी बातें करने लगे थे।लेकिन अब उन खिलाड़ियों को अपना मुंह बंद रखने की हिदायत दी गई है। इस हिदायत की वजह भी है।वजह है प्रदूषण।दर-असल सरकार नहीं चाहती कि उसकी किरकिरी हो।, हकीकत ये है कि जिस जगह पर पानी वाले खेल होने हैं वहां भयंकर प्रदूषण हैं।यहां तक कि खिलाड़ी जिस नदी में तैर कर गोल्ड मेडल पाने का सपना संजोए हैं, उस नदी में लाशें तैर रही हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पानी से जुड़े खेल के खिलाड़ियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी है। क्योंकि पानी में भयंकर प्रदूषण होने की वजह से खिलड़ियों की तबियत खराब हो सकती, उन्हे स्किन एलर्जी हो सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो जिस जगह पर ये खेल होने वाले हैं , वहां का अभी तक घरों के नाली का पानी गिरता है। देखिए ये पूरी रिपोर्ट-