नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल जैकी श्रॉफ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मंगलवार(10 जनवरी) को दिल्ली में अर्जुन रामपाल ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और संगठन महामंत्री रामलाल से मुलाकात की।
वहां पहुंचते ही उनके भाजपा ज्वा इन करने के संबंध में कयास लगाए जाने लगे। इस संबंध में अर्जुन रामपाल ने कहा कि मैं राजनेता नहीं हूं और यहां राजनीति के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां यह देखने आया हूं कि मैं किस तरह भाजपा को अपना समर्थन दे सकता हूं।
अर्जुन रामपाल का कहना है कि मोदी के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो भी काम कर रही है, जनता के हित के लिए काम कर रही है। जो भी करने की जरुरत पड़ेगी। वह मोदी के लिए करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी मैं औपचारिक तौर से इस बारे में कुछ नहीं बता सकता हूं।
आगे पढ़ें, जैकी श्रॉफ भी BJP का थाम सकते हैं दामन
































































