“किसान भव्य शादियों के लिए लोन लेते हैं, नोटबंदी ने ऐसी फिजूलखर्ची बंद की”

0
नोटबंदी
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी से किसानों को होने वाली परेशानी पर एक बीजेपी सांसद की राय आपको हैरान कर सकती है। यूपी के बीजेपी सांसद किसान मोर्चा के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह का मानना है कि नोटबंदी से किसानों को परेशानी होने की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन इससे शादियों में होने वाले फालतू खर्चे और शराब के इस्तेमाल में खासी कमी आई है।

इसे भी पढ़िए :  LIVE: उपचुनाव में भी मोदी की लहर, दिल्ली के राजौरी गार्डन से अकाली-BJP उम्मीदवार जीता, AAP की जमानत जब्त

 

यूपी के बोधई से तीन बार सांसद रह चुके सिंह ने मंगलवार(10 जनवरी) को कहा कि लोगों में बचत करने का गुण आ गया। उन्होंने यह भी कहा कि लोन पर पैसे लेने से फिलजूलखर्ची की आदत हो जाती है। शास्त्रों का जिक्र करते हुए विरेंद्र सिंह ने कहा, “शास्त्रों में आधुनिकीकरण में सब कुछ प्रयोग में लाने को कहा गया है। आप लोगों को कंजूस होने के लिए कोई नहीं कह रहा लेकिन पैसे का फिजूल खर्ची भी ठीक नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  विख्यात अर्थशास्त्री ने मोदी को कहा ‘लूजर्स’! पीएम के इस बड़े फैसले पर उठाए सवाल 

अगली स्लाइड में पढ़िये खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse