मुलायम के निशाने पर रामगोपाल, कहा- मुझे पता है पार्टी कौन तुड़वा रहा है

0
सुप्रीमो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी का ना तो चुनाव चिह्न बदलेगा, न नाम। एसपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए मुलायम ने पहले इशारों में और फिर साफ तौर पर नाम लेते हुए कहा कि पार्टी में विवाद के लिए एक बार फिर रामगोपाल यादव को जिम्मेदार बताया। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल अलग पार्टी बनाना चाहते हैं, वह चार बार दूसरी पार्टी के अध्यक्ष से मिल चुके हैं। इस दौरान शिवपाल यादव भी मुलायम के साथ मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  तीन अक्टूबर से समाजवादी विकास रथयात्रा पर निकलेंगे अखिलेश यादव

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मुलायम से कहा, ‘पार्टी को खड़ा करने के लिए मैंने काफी कुछ सहा है, लाठियां खाई हैं। संघर्ष के बाद समाजवादी पार्टी बनी है। अखिलेश दो ढाई साल के थे, तब मैं जेल गया था। कार्यकर्ताओं ने तकलीफ झेली, हमने भी परेशानी का सामना किया। हमने पार्टी की एकता के लिए समय दिया। पार्टी की एकता के लिए हमने हर कदम उठाया है। कौन शख्स पार्टी को तोड़ने में लगा है, मैं सब जानता हूं। हम नहीं चाहते कि पार्टी टूटे।’

इसे भी पढ़िए :  मुख्तार पर मुलायम पड़े अखिलेश

मुलायम को यह भी बताना चाहिए कि अमर सिंह कितनी बार राजनाथ सिंह से मिले । बिना माँगे राजनाथ ने अमर सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा का इनाम कैसे दे दिया ।

इसे भी पढ़िए :  गणेश मूर्ति की कीमत 600 करोड़ - देखकर चौंक जाएंगे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse