J&K: भाजपा ने केंद्र से सुरक्षा बलों को खुली छूट देने की अपील की

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की भाजपा शाखा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह घाटी के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दे और साथ ही कहा कि अशांति भड़काने वालों के प्रति कोई उदारता नहीं बरती जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर को पर्यटन विकास के लिए केंद्र ने 500 करोड़ रुपए की दी मंजूरी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने गुरुवार(25 अगस्त) को संवाददाताओं से कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक की और उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमें हमने घाटी के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट देने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  UP: फैजाबाद में सांप्रदायिक तनाव, सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

उन्होंने कहा कि पार्टी ने गृह मंत्री के सामने ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत’ में विश्वास रखने वालों के साथ वार्ता की केंद्र की पहल की सराहना की।

इसे भी पढ़िए :  हरे रंग से क्या था जयललिता का नाता? मरने के बाद भी क्यों पहनाई गई हरी साड़ी? यहां पढ़ें