नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की भाजपा शाखा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह घाटी के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दे और साथ ही कहा कि अशांति भड़काने वालों के प्रति कोई उदारता नहीं बरती जाना चाहिए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने गुरुवार(25 अगस्त) को संवाददाताओं से कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक की और उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमें हमने घाटी के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने गृह मंत्री के सामने ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत’ में विश्वास रखने वालों के साथ वार्ता की केंद्र की पहल की सराहना की।