मोसूल की लड़ाई में इराकी आर्मी ने 150 आतंकियों को मार गिराया

0
इस्लामिक स्टेट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: इराक के मोसूल शहर में इराकी बलों और इस्लामिक स्टेट के आतंकियों में बीच जबरदस्त लड़ाई जारी है। मंगलवार को आतंकियों से इस नगर को स्वतंत्रता कराने की लड़ाई में कम से कम 150 आतंकवादी मार गिराए गए।

इसे भी पढ़िए :  हो गई ISIS के खात्मे की शुरूआत !

मोसूल की मुक्ति के अभियान के कमांडर ब्रिगेडियर अब्दुल अमीर रशीद यारल्लाह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को उत्तरी मोसूल में आगे बढ़ते हुए हुदबा और नैसान नामक दो मुहल्लों का एक बड़ा भाग आतंकियों से मुक्त करा लिया जिसके दौरान आईएसआईएस के 25 आतंकी मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने मुश्किल घड़ी में जीएसटी लागू कर ‘साहसिक नीति’ का परिचय दिया है: ओबामा

उन्होंने बताया कि इराक़ी बलों ने इसी तरह पूर्वी मोसूल के मालिया  और ज़बात मुहल्लों में आगे बढ़ते हुए ज़बात को पूरी तरह से मुक्त करा लिया। इस अभियान में इस्लामिक स्टेट के कम से कम 86 आतंकी मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  एटीएस आंतकवाद के नाम पर मुसलमानों को आतंकित कर रही है: शरद पवार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse