राहुल गांधी बोले- मोदी का काम है, राम-राम जपना, गरीबों का माल अपना

0
राहुल गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जनवेदना सम्मेलन में कहा कि बीजेपी कि फिलॉसफी डरा कर शासन करने की है। जबकि कांग्रेस की फिलॉसफी सबको एक साथ लेकर चलते हुए किसी को डराने की नहीं है। कांग्रेस के रहते किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  राजधानी मे सफर करना पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी ! जानिए क्या है वजह?

हमने किसानों से कहा, डरिए मत, आपकी जमीन आपकी ही है। कभी चिंता मत करना, लेकिन नरेंद्र मोदी ने क्या किया? उन्होंने लोगों में डर पैदा कर दिया…किसानों को लगता है कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी। राहुल ने कहा- यहां दो मान्यताओं की लड़ाई है। ये हजारों साल पुरानी लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी की मान्यता कहती है कि डरो मत। दूसरी की पॉलिसी कहती है- डरो और डराओ। बीजेपी की पॉलिसी देखो, उनका पूरा का पूरा लक्ष्य डराने का है।

इसे भी पढ़िए :  मॉडर्न हुई दिल्ली, अब धूल नहीं चाटेंगी सरकारी फाइलें, ना होंगी चोरी

राहुल ने कहा अमिताभ की फिल्म ‘नमक हलाल’ का डायलॉग है, उसी तर्ज पर ये कर रहे हैं। आपका लगता है तो बस यही सपना, राम-राम जपना, गरीब का माल अपना। नोटबंदी पर पीएम मोदी से सवालिया लहजे में राहुल ने पूछा कि बताइए कि इस फैसले के बाद कितना काला धन वापस आया।

इसे भी पढ़िए :  इंटरनेट पर लिंग जांच की जानकारी पर SC का सख्त आदेश, जल्दी नोडल एजेंसी बनाए सरकार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse