अखिलेश का नया प्लान तैयार करेंगे अकेले ही प्रचार

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चुनाव सिर पर हैं और समाजवादी पार्टी का झगड़ा अभी तक सुलझ नहीं पाया है। हर कोई अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है, कि उनके झगड़े को सुलझाया जा सके लेकिन कोई अपनी बात से पीछे हटने को राजी ही नहीं है। मुलायम भले अखिलेश के प्रति नरम दिख रहे हों, पर अखिलेश अपनी शर्तों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में चुनाव में नामांकन की तारीख नजदीक आने के साथ, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब ‘एकला चलो रे’ की तर्ज पर आगे बढ़ने का मन बना लिया है, चाहे इसके लिए उन्हें बागी ही क्यों न कहलाना पड़े।

इसे भी पढ़िए :  इस जज ने मात्र 327 दिन में 6065 केसों का निपटारा कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अखिलेश खेमे ने चुनाव प्रचार का पूरा प्लान तैयार कर लिया है और अब सिर्फ 13 जनवरी का इंतजार किया जा रहा है, जब चुनाव आयोग यह फैसला सुनाएगा कि साइकल चुनाव चिह्न पर किसका अधिकार है। अखिलेश के एक करीबी विश्वासपात्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘साइकल या मोटरसाइकल चुनाव चिह्न चाहे जो भी हो, चुनाव प्रचार की सामग्री तैयार है।’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश खुद टीवी, अखबार और यहां तक कि सोशल मीडिया पर प्रचार की रणनीति खुद ही बना रहे हैं और उसे फाइनल भी वही करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सपा के झगड़े से परेशान 9 साल के बच्चे ने खाया जहर, अखिलेश की फिल्म का था हीरो

अखिलेश के एक अन्य सहयोगी ने बताया, ‘परिवार में चल रहे विवाद की वजह से अखिलेश के चुनावी रथ अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा था। चुनाव चिह्न बदलने की स्थिति में, उनके रथ में कुछ छोटे बदलाव किए जाएंगे। अगर कांग्रेस से चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं हो पाता है, तो प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार का एक वैकल्पिक प्लान भी तैयार कर लिया गया है। चुनाव आयोग के फैसले के अलावा, अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव से भी आखिरी बार बातचीत करना चाहते हैं। उन्हें भरोसा है कि मुलायम उन्हें पार्टी चलाने के लिए तीन महीने का समय दे देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  26 सितंबर को अखिलेश मंत्रीमंडल का विस्तार, निकाले गए मंत्री दोबारा लेंगे शपथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse