फिर से गोवा के सीएम बन सकते हैं मनोहर पर्रिकर

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गोवा की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनावों में बिना सीएम कैंडिडेट के उतरने का फैसला किया है। अभी तक सीएम कैंडिडेट के लिए किसी का नाम सामने नहीं लाया गया है। पार्टी ने गुरुवार को 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। इनमें से 17 वर्तमान विधायक हैं। इस लिस्ट में गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर का नाम भी शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार: महिला इंजीनियर को कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाया, चप्पल से हुई पहचान

दूसरी और केंद्रीय मंत्री और चुनाव के लिए गोवा बीजेपी के इन्चार्ज नितिन गडकरी ने गुरुवार को संकेत दिए कि अगर चुनाव के बाद सीएम का फैसला विधायक करते हैं तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा का अगला सीएम बनाया जा सकता है। गडकरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर पार्टी के विधायक अपनी रजामंदी देते हैं तो दिल्ली के एक नेता को गोवा का सीएम बनाया जा सकता है।’

इसे भी पढ़िए :  योगी राज ने इंसाफ नहीं मिलने पर गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या

बीजेपी के एक सूत्र ने संकेत दिए हैं कि पर्रिकर की राज्य की राजनीति में वापसी हो सकती है और केंद्रीय नेतृत्व ने भी ऐसे किसी कदम का समर्थन किया है। सूत्र के मुताबिक, इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच चर्चा भी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  11 नवंबर तक किसी नेशनल हाईवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse