कर्मचारी चयन आयोग की गलती ने लड़की को किया शर्मसार, न्यूड फोटो लगाकर जारी कर दिया एडमिट कार्ड!

0

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की एक लापरवाही ने एक लड़की को सबके सामने शर्मसार कर दिया। आयोग ने एक लड़की को न्यूड फोटो लगाकर एडमिट कार्ड जारी किया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 06060114 / 2014 के आधार पर आवेदन किया गया था। इंटर स्तरीय यह संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 26 फरवरी को होनी है।

आयोग ने इसके लिए ही एडमिट कार्ड जारी किया है। जिस लड़की के नाम से यह एडमिट कार्ड जारी हुआ है वह 8 जनवरी को जारी किया गया है। आयोग की इतनी बड़ी गलती ने उस लड़की का जीवन ही उथल- पुथल कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव के बेटे पीवी राजेश्वर राव का निधन, हैदराबाद के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

छात्रा का नाम एक चर्चित अभिनेत्री के नाम पर है। हालांकि नाम से टाइटल नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद आयोग ने चर्चित अभिनेत्री का टॉपलेस तस्वीर लगाकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि छात्रा की तस्वीर गायब कर टॉपलेस अभिनेत्री का फोटो कैसे लगाया गया? इस घटना से आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कुनबे में कलह जारी, शिवपाल ने अखिलेश समर्थक 7 नेताओं को किया निलंबित

इस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। परीक्षा चार चरणों में 29 जनवरी तथा 5, 19 और 26 फरवरी को होनी है। परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 742 केंद्र बनाए गए हैं। जिस आवेदिका को न्यूड फोटो वाला एडमिट कार्ड जारी किया गया है उसका परीक्षा केन्द्र एच के जैन ज्ञानस्थली उच्च विद्यालय आरा बनाया गया है। आवेदिका पिछड़ा वर्ग की है। गोपनीयता भंग न हो इसलिए उसका नाम नहीं छापा जा रहा है। फिलहाल आयोग की तरफ से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण अभी तक नहीं आया है।

इसे भी पढ़िए :  लालू के बेटे तेज प्रताप का शार्प शूटर से क्या है रिश्ता ? तस्वीर में दोनों दिखे साथ