1.5 लाख करोड़ रुपये में स्पाइसजेट खरीदेगा 205 नए विमान

0
स्पाइसजेट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्पाइसजेट ने शुक्रवार को 1.5 लाख करोड़ रुपये से बोइंग के 205 विमान खरीदने की घोषणा की। यह देश की किसी एयरलाइन कंपनी की ओर से विमानों की खरीद के बड़े ऑर्डर्स में एक है। स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा बोइंग 737-8 मैक्स के 155 विमानों और ड्रीमलाइनर एवं बी-737एस के 50 विमानों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र और ममता सरकार में टकराव जारी, बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन में नहीं गए जेटली

उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह से बढ़े, वैसा उदाहरण आज दुनिया में बहुत कम देखने को मिलता है। हमें इस पर नाज है। स्पाइसजेट लगातार सात तिमाही तक मुनाफे में रहा जो अवधि के लिहाज से यह सर्वोच्च प्रदर्शन है। इसके साथ ही, हमें 20 महीने तक लगातार न्यूनतम कैंसलेशन और 90% का रेकॉर्ड लोड फैक्टर हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है।’

इसे भी पढ़िए :  वायुसेना की उड़ान में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने अब्बासी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse