कांग्रेस की मान्यता रद्द कराने चुनाव आयोग पहुंची BJP, पढ़िए क्या है मामला?

0
राहुल गांधी
फाइल फोटो.

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार(13 जनवरी) को मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश से मुलाकात की। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने और कांग्रेस की मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र सौंपा।

भाजपा का कहना है कि राहुल ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को धार्मिक प्रतीकों से जोड़कर धर्म के आधार पर वोट मांगे। पार्टी द्वारा शिकायम में कहा गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की अवहेलना की, जिसमें कहा गया था कि धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगे जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर हैक आरोप पर BJP का बयान, ये कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन को दिखाता है

भाजपा ने शिकायती पत्र में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही कहा है कि धर्म के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के चुनावी प्रचार को भ्रष्ट आचारण माना जाएगा। राहुल का विभिन्न धार्मिक प्रतीकों से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को जोड़ना न केवल शीर्ष अदालत के आदेश की घोर अवहेलना है, बल्कि जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 123(3) के तहत भ्रष्ट आचरण भी है।

इसे भी पढ़िए :  नए मुख्यमंत्री की जाति जानने को उत्सुक लोग, गूगल के टॉप ट्रेंड बने योगी

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, ‘कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ में शिवजी, गुरुनानक, बुद्ध और महावीर की तस्वीर नजर आती है, इसका मतलब यह है कि सभी धर्मों के लोग मोदी सरकार और उनके फैसलों से डरें नहीं, कांग्रेस उनके साथ है।’

इसे भी पढ़िए :  मुलायम vs अखिलेश : कौन करेगा समाजवादी 'साइकल' की सवारी ? फैसला आज