आडवाणी ने पाकिस्तान के कराची और सिंध के बिना भारत को बताया अधूरा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा है। आडवाणी ने रविवार(15 जनवरी) को कहा कि पाकिस्तान के कराची और सिंध के बिना भारत अधूरा लगता है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का काफी दुख भी है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी रेस्टोरेंट मालिक ने कर्मचारियों को दिया ऐसा सरप्राइज़ कि उछल पड़े सारे लोग, जरूर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में आडवाणी ने कहा कि कभी-कभी मैं महसूस करता हूं कि कराची और सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं रहे। मैं बचपन के दिनों में सिंध में आरएसएस में काफी सक्रिय था।

इसे भी पढ़िए :  किसानों के लिए बड़ी राहत, अब 500 रुपये के पुराने नोट से भी खरीद सकते हैं बीज

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि सिंध के बिना भारत अधूरा है। उन्होंने खेद प्रकट किया कि कराची, भारत का हिस्सा नहीं है और सिंध के बिना भारत अधूरा है। अपने संबोधन में आडवाणी ने आरएसएस में अधिक महिलाओं को शामिल करने की भी वकालत की।

इसे भी पढ़िए :  गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, सुप्रीम कोर्ट ने दिया जीवनदान