अब शक्तिकांत दास ने लगाई अमेजन की फटकार, कहा- ढंग का बर्ताव कीजिए, लापरवाही की तो…

0
शक्तिकांत दास
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुषमा स्वराज के बाद अब आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ई-कॉमर्स साइट अमेजन की फटकार लगते हुए कहा है कि  वह भारतीय प्रतीकों और आदर्शों को छोटा दिखाने से बचें और सही व्‍यवहार करें। दास ने रविवार की शाम को तीन ट्वीट के जरिए कहा, “अमेजन, बेहतर व्‍यवहार कीजिए। भारतीय प्रतीकों और आदर्शों को छोटा दिखाने से बचिए। बेपरवाही को जोखिम आपका अपना होगा।”

इसे भी पढ़िए :  आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस के कीमतों में 22 हजार तक की कटौती

 

इसके बाद उन्‍होंने लिखा, “अमेजन पर कमेंट भारत के नागरिक के रूप में हैं क्‍योंकि मैं ऐसा महसूस करता हूं। इसका ज्‍यादा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।” तीसरे और आखिरी ट्वीट में दास ने लिखा, “आर्थिक सुधारों, व्‍यापार में आसानी और खुले व्‍यवसाय के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जब हमारे आदर्श शामिल होते हैं तो भावुक हो जाता हूं।” गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने अमेजन कनाडा की ओर से भारतीय तिरंगे वाले डोरमैट बेचने पर आपत्ति जताई थी।

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  नॉर्वे सरकार ने भारतीय मूल के मां-बाप से छीना बच्चा, पैरेन्ट्स के पक्ष में आगे आईं सुषमा स्वराज