यूपी के एटा में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 8 बच्चों की मौत होने की खबर है। हादसे में 40 बच्चे घायल हैं। ये हादसा एटा के अलीगंज का है। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में ऐसा हुआ। स्कूल बच्चे जेएस पब्लिक स्कूल के थे। ठंड की वजह से डीएम ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। हालांकि, इसके बाद भी स्कूल खुला रखा गया। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण स्कूल बस के ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने कहा लो-विजिबिलिटी के चलते ये हादसा हुआ है।
8 school children dead, 40 injured as bus collides with a truck in Etah district’s Aliganj #UttarPradesh pic.twitter.com/6I6I8hULdb
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2017