Use your ← → (arrow) keys to browse
नई दिल्ली: बीजेपी नेता पिछले साल पलकों पर बिठाकर स्वामी प्रसाद मौर्य को अपने पाले में लाए थे। लेकिन लगता है कि छह महीने में ही स्वामी का मन डोलने लगा है। उधर खबरों की मानें तो बीएसपी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या अब एसपी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी से ठनी हुई है।
बीएसपी छोड़ कर बीजेपी के हुए स्वामी प्रसाद मौर्या अब अखिलेश यादव के भी हो सकते हैं। टिकटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी नेतृत्व से उनकी ठन गई है। मौर्या अपने परिवार और अपने समर्थकों के लिए 14 टिकट मांग रहे हैं। लेकिन बीजेपी उन्हें सिर्फ चार से पांच टिकट ही देने को तैयार है।
अगले पेज पढ़िए- क्या है मौर्य की राजनीतिक हैसियत ?
Use your ← → (arrow) keys to browse