एआर रहमान भी जल्लीकट्टू के समर्थन में रखेंगे उपवास, रजनीकांत और कमल हासन पहले ही कर चुके हैं ऐलान

0
एआर रहमान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर खेले जाने वाले परंपरागत खेल जल्लीकट्टू को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन कर दिए जाने के बाद से पूरे राज्य में खेल के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं, और जनसाधारण के साथ-साथ बड़े-बड़े फिल्मी सितारों ने भी इसके समर्थन में बयान दिए हैं। देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शुमार किए जाने वाले रजनीकांत और कमल हासन द्वारा जल्लीकट्टू के समर्थन में बयान दिए जाने के बाद अब देश के एकमात्र ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान भी शुक्रवार को इसके समर्थन में उपवास रखने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है जलीकट्टू प्रदर्शन: ओवैसी

गुरुवार को एआर रहमान ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “तमिलनाडु की भावना का समर्थन करते हुए मैं कल उपवास रखने जा रहा हूं…”

गौरतलब है कि प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से ही हज़ारों तमिलनाडु वासी चेन्नई के मरीना बीच समेत राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर खेल पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि मामला कोर्ट में होने की वजह से फिलहाल कुछ किया नहीं जा सकता, लेकिन अध्यादेश लाने पर विचार किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  डेरा सच्चा सौदा में तलाशी जारी, 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुए
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse