तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर खेले जाने वाले परंपरागत खेल जल्लीकट्टू को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन कर दिए जाने के बाद से पूरे राज्य में खेल के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं, और जनसाधारण के साथ-साथ बड़े-बड़े फिल्मी सितारों ने भी इसके समर्थन में बयान दिए हैं। देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शुमार किए जाने वाले रजनीकांत और कमल हासन द्वारा जल्लीकट्टू के समर्थन में बयान दिए जाने के बाद अब देश के एकमात्र ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान भी शुक्रवार को इसके समर्थन में उपवास रखने जा रहे हैं।
गुरुवार को एआर रहमान ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “तमिलनाडु की भावना का समर्थन करते हुए मैं कल उपवास रखने जा रहा हूं…”
I'm fasting tomorrow to support the spirit of
Tamilnadu!— A.R.Rahman (@arrahman) January 19, 2017
गौरतलब है कि प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से ही हज़ारों तमिलनाडु वासी चेन्नई के मरीना बीच समेत राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर खेल पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि मामला कोर्ट में होने की वजह से फिलहाल कुछ किया नहीं जा सकता, लेकिन अध्यादेश लाने पर विचार किया जाएगा।